शराब के खरीदारों और कद्रदानों पर रहेगी सीसी कैमरों की नजर, देवरिया एसपी ने दिया ये आदेश
शराब की दुकानों पर सीसी टीवी कैमरे लगवाने होंगे। इसके लिए एसपी डा श्रीपति मिश्र ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया है। बॉर्डर क्षेत्र में शराब की दुकानों पर लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए जिले की पुलिस ने यह निर्णय लिया है।
जिले में देशी शराब, बीयर, अंग्रेजी शराब और भांग की कुल 348 दुकानें है। इसमें देशी शराब की 163, अंग्रेजी और बीयर की 83-83 दुकानें है। भांग की 14 दुकाने हैं। इसमें से लगभग 42 दुकानों यूपी बिहार के बार्डर क्षेत्र में स्थापित है। सलेमपुर और भाटपारनी सर्किल के खामपार, बनकटा, भाटपाररानी, भटनी, लार थाना क्षेत्र का कुछ हिस्सा बिहार बार्डर पर है। वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र के करौदी, सरौरा तथा बघौचघाट थाना क्षेत्र के पकहां स्थित देशी, विदेशी और बीयर की लगभग 42 दुकानें हैं। इसमें देशी शराब की 18 , विदेशी शराब की 17 और बीयर की आठ दुकाने बिहार सीमा से सटी हुई है। बिहार के बनकटा, खामपार, भाटपाररानी, लार थाना क्षेत्र के दुकानों पर आए दिन लूट और मारपीट की घटनांए होती है।
पिछले कुछ माह में बनकटा थाना क्षेत्र में आधा दर्जन दुकनों पर लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके साथ ही एक दुकान के सेल्समैन को गोली मारकर बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र ने इसे गंभीरता से लेते हुए दुकानों पर सीसी टीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी अश्वनी कुमार को पत्र लिख कर इसे सुनिश्चित करने को कहा है। आबकारी अधिकारी ने भी इस संबंध में सभी दुकानदारों को निर्देश जारी कर दिया है। वर्ष 2020-21 में अनुबंध व नई लाटरी की दुकानों के स्वामी को सीसी टीवी कैमरा लगवाना अनिवार्य होगा।
सीसी टीवी लगने से दुकानों की हर गतिविधि होगी कैद
दुकानों पर सीसी टीवी कैमरा लगाने से दुकानदार के साथ वहां आने वाले लोगों की वीडियो रिकार्डिंग होगी। दुकानों को खोलने व बंद होने के समय के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी। दुकान पर आने जाने वाले लोगों की फुटेज भी कैद होगी।
शराब की दुकानों पर सीसी टीवी लगाने का निर्देश दिया गया है। बॉर्डर क्षेत्र की दुकानों को तत्काल इसका अनुपालन करने को कहा गया है। इससे हो रही घटनाओं में कमी के साथ ही अपराध के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी में सहायता मिल सकेगी।
डा. श्रीपति मिश्र, एसपी
जिले में 348 देशी, विदेशी ,बीयर और भांग की दुकानें है। इसमें से 42 दुकानें बिहार सीमा पर सटे हुए है। बिहार सीमा की दुकानों पर आए दिन गोली चलने और लूट की घटना होती है। इसे देखते हुए एसपी के निर्देश पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है। नए अनुबंध में सभी दुकानों पर सीसी टीवी कैमरा अनिवार्य होगा।
अश्वनी कुमार जिला आबकारी अधिकारी