शादी का झांसा देकर 7 साल तक किया शारीरिक शोषण
'
गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र की एक युवती ने मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक पर युवक शादी का झांसा देकर सात साल तक शारीरिक व मसनसिक शोषण करने का आरोप लगाई और कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में उसने 6 माह पूर्व थाने में तहरीर भी दी थी लेकिन पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया था। युवती का आरोप है कि युवक एक बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र का मैनेजर था। उसने सहायक के रूप में उसे भी नौकरी दी थी। युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ सम्बंध बना लिया और फिर शारीरिक शोषण करता रहा। जब उसने शादी का दबाव बनाना शुरू किया तब उसने धमकी देनी शुरू कर दी।
पीड़िता ने कहा युवक झंगहा थाना के गौबडौर क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। युवक एक वर्ष पूर्व शादी करने से मना कर अपना फोन बंद कर लिया है। उसी समय मेरे नबर पर इंटरनेट काल के माध्यम से भूल जाने की बात कर रहा है। युवती का कहना है कि पिछले कई महीनों से वह परेशान है।